Login
Forgot your password?

CBSE Affiliation Number - 2132982

अटल टिंकरिंग लैब

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा अटल इनोवेशन मिशन के अन्तर्गत अटल टिंकरिंग लैब कक्षा 6 से 12 तक के बच्चो को रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स टूल्स, सेंसर्स, आई ओ टी(इंटरनेट ऑपरेटेड थिंग्स) आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस इत्यादि सिखाना है। अब तक पूरे देश मे 2441 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जा चुकी है, इसमें सर्वाधिक 186 लैब उत्तर प्रदेश में स्वीकृत हुई है। इन लैब को स्थापित करने के लिए नीति आयोग 20 लाख रुपये की राशि देता है। पहली किश्त में 12 लाख रुपये व अगले चार वर्ष तक प्रति वर्ष 2 लाख रुपये की सहायता करता है। 1850 वर्ग फुट में बनी ये पूरे उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी व पूर्णतः आधुनिक लैब है जिसमे बच्चे रोबोटिक्स, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनिरिंग के गुण सीखेंगे। इसके अलावा ड्रोन, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, 3डी प्रिंटर से मॉडल्स को बनाना सीखेंगे।