Login
Forgot your password?

CBSE Affiliation Number - 2132982

SPORTS ACHIVEMENTS

हैण्डबाल-
• U-17 उत्तर प्रदेश में भैया आशीष शर्मा का चयन
• U-14 उत्तर प्रदेश में भैया गौरव सिंह का चयन
• U-17 विधाभारती में भैया रजत शाक्य का चयन
बास्केटबाल-
• U-17 राष्ट्रीय विधालयी प्रतियोगिता में भैया आशीष शर्मा का चयन
टेबिलटेनिस-
• U-17 राष्ट्रीय विधालयी प्रतियोगिता में भैया सजल पाल का चयन
बैडमिन्टन-
• U-17 राष्ट्रीय विधालयी प्रतियोगिता में भैया विशेष यादव का चयन
दिनांक 23,24,25 अप्रैल 2015 - बास्केटबाल, टेबिलटेनिस, बैडमिन्टन में कुल 74 टीमों ने प्रतिभाग किया

 

 

SPORTS ACHIVEMENTS

1. खेलकूद-
• बैडमिन्टन में 2 व हैन्डबाल में 1 छात्र का चयन ैण्ळण्थ्ण्प्ण्;ैबीववस ळंउमे थ्मकमतंजपवद व पिदकपंद्ध द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हुआ ।
• जनपदीय प्रतियोगिताओं में बैडमिन्टन, बास्केटबाल, हैन्डबाल में विजेता । टेबल टेनिस में उपविजेता ।
• राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में बैडमिन्टन, बास्केटबाल, हैन्डबाल, टेबल टेनिस, तैराकी में आगरा, फैजाबाद, दिल्ली, नोएडा आदि में 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया ।
• विधा भारती अखिल भारतीय प्रतियोगिता में बैडमिन्टन न्.14 में द्वितीय , न्.17 में तृतीय, बास्केट बाल न्.19 में तृतीय रहे । कुल 67 छात्रों ने विधा भारती अखिल भारतीय खेलों में प्रतिभागिता की 

 


SPORTS ACHIVEMENTS

खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा विभाग आख्या
1ण्ैबीववस ळंउमे थ्मकमतंजपवद व पिदकपं द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विधालयीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में विधालय के 2 छात्रों (देवाशीष डबास व शुभम यादव कक्षा-टप्प्प्) का चयन न्च् टीम में हुआ । प्रतियोगिता दिसम्बर में दिल्ली में हुयी।
2 राज्य स्तरीय विधालयीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता (बरेली) में न्.14 बालक वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
3 विधा भारती अखिल भारतीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता (चण्डीगढ़) में न्.14ए न्.17 व न्.19 तीन वर्गों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
4 विधा भारती अखिल भारतीय हैण्डबाल प्रतियोगिता (जयपुर, सीकर) में न्.14 बालक वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
5 विधा भारती अखिल भारतीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में न्.14 का सफल आयोजन किया ।
6 जनपदीय विधालयीय टेबल-टेनिस, जिम्नासिटक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया ।
7 प्रदेशीय विधालयी हेन्डबाल न्.19 प्रतियोगिता (बस्ती) में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।v 8 जनपद विधालयी बास्केटर्र्बाल न्.14, बैडमिण्टन न्.19 , न्.14 , हेन्डबाल न्.14 ए 9 जिमनासिटक न्.14ए भारोत्तोलन न्.19 , न्.14 में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।v 9 जनपदीय ओपन बैडमिण्टन प्रतियोगिता ग्रीनपार्क में प्रथम स्थान 
10 जनपदीय ओपन भारत्तोलन प्रतियोगिता नेहरु नगर में 65 किग्रा0 भारवर्ग में प्रथम स्थान
26 से 28 जुलार्इ को बरेली में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता (न्ण्च्ण्ब्नच) में 1 छात्र (अंशुल शाक्य) का चयन ।
11 14 मर्इ से 9 जून तक तैराकी हेतु समरकैम्प का आयोजन 104 बच्चों ने भाग लिया ।

 


खेलकूद व शारीरिक शिक्षा

बालकों में सामूहिकता की भावना , उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लेन के उददेश्य से खेलकूद कबड्डी ,वालीबाल,बैडमिन्टन, टेबिल टेनिस, खो – खो,पी.टी., बास्केटबाल, हैण्डबाल तथा जूडो – कराटे की व्यवस्था है |विद्यालयीय, मण्डलीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में कानपूर का परतिनिधित्व करते हुए विद्यालय के कई छात्रों ने मील के पत्थर स्थापित किये हैं | इसके अतिरिक्त नेशनल कैडिट कोर (NCC) व स्काउटिंग की भी व्यवस्था है | स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाता है | समय – समय पर योग की कक्षाओं का आयोजन भी होता है | छात्रावास के भैयाओं को नियमित प्रात:काल योग और व्यायाम की शिक्षा दी जाती है | इसके अतिरिक्त जिम्नास्टिक का प्रशिक्षण वर्ष भर दिया जाता है |

 


लिफ्ट एवं व्यायामशाला

विद्यालय में इन्टरनेशनल व्यायामशाला (जिम) की स्थापना की गई है , जिसमें 16 स्टेशन की मल्टी जिम मशीन लगाई गयी है | 16 बच्चे एक साथ 16 एक्सरसाइज़ कर सकते हैं, जो कि कानपूर की सर्वश्रेष्ठ संसाधनों से युक्त व्यायामशाला है | विद्यालय में लिफ्ट मशीन भी लगाई गयी है |


तरण – ताल ( स्वीमिंग पूल )

विद्यालय में एक तरण ताल है जिसमें एक साथ 20 – 25 छात्र तैराकी का प्रशिक्षण ले सकते है |


नैतिक तथा आध्यात्मिक शिक्षा

चरित्र मानव जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है | हमारा नैतिक आचरण ही हमारा चरित्र कहलाता है | भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति निष्ठा, स्वदेश प्रेम की भावना , शिष्टाचार आदि गुणों से छात्र समृद्ध हों, इसके लिए महापुरुषों की जयन्तियों को मनाना , प्रेरक प्रसंग,समूहगान एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है | आध्यात्मिक विकास के लिए यहाँ सन्त महात्माओं के प्रवचन भी होते रहते हैं | नित्य वन्दना, ध्यान, प्राणायाम, आदि आध्यात्मिक विकास के माध्यमों को अपनाकर छात्रों में आध्यात्मिकता का भाव जगाने का पूर्ण प्रयास किया जाता है |