Login
Forgot your password?

CBSE Affiliation Number - 2132982

परीक्षा एवं मूल्यांकन पद्धति

परीक्षा शिक्षा का एक अंग है इसके द्वारा छात्र की प्रगति, अध्यापन कार्य और पाठ्य-क्रम के निर्धारित उददेश्यों की प्राप्ति किस सीमा तक हुई है इसका मूल्यांकन किया जाता है ! यह मूल्यांकन लिखित , मौखिक , प्रायोगिक एवं निरीक्षण आदि विधियों के माध्यम से वर्ष भर अविरल चलता रहता है ! मूल्यांकन छात्रों के सर्वांग क्रिया-कलापों का किया जाता है ! प्रत्येक विषय में अंक प्रदान की निम्लिखित पद्धति अपनायी गयी

 

मासिक परीक्षा 20 प्रतिशत
गृह कार्य (अभ्यास ) 10 प्रतिशत
स्वाध्याय +प्रवचन       10 प्रतिशत
सहपाठ्य कार्य (प्रयोग) 10 प्रतिशत
सत्र परीक्षायें     50 प्रतिशत

 

मासिक परीक्षाएँ प्रथम एवं द्वितीय ,मूल्यांकन के रूप में वर्ष में दो बार होंगी और सत्र परीक्षायें दो बार अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक ! अभ्यास, स्वास्थ्य एवं सह पाठ्यक्रम का मूल्यांकन वर्ष में दो बार अथार्त सत्र परीक्षाओं के साथ होगा ! उत्तीर्ण होने के प्रत्येक विषय के प्राप्तांकों का योग 33 प्रतिशत होना चाहिए ! सत्र परीक्षाओं में अलग – अलग उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है !