Login
Forgot your password?

CBSE Affiliation Number - 2132982

ग्रीष्मकालीन

(i) छात्रों के लिए – कक्षा षष्ठ से द्वादश तक – पूरी आस्तीन की सफ़ेद कमीज, फुल ग्रे पैन्ट (JCT-91 का शेड), चमड़े के काले फीतों वाले जूते,स्लेटी मोज़े, विद्यालय बेल्ट, बैज तथा मोनोग्राम | प्रत्येक गुरूवार – छात्रों का सफ़ेद पैन्ट, निर्धारित टीशर्ट, सफ़ेद पी.टी. शूज, सफ़ेद मोज़े, विद्यालय बेल्ट तथा विद्यालय मोनोग्राम आदि वेश रहेगा |

स्काउट वेश – प्रत्येक शनिवार को कक्षा षष्ठ, सप्तम, अष्टम में स्काउट वेश – नीला पेण्ट, ग्रे कलर टी शर्ट एवं निर्धारित टोपी व स्कार्फ आदि वेश रहेगा |

 

(ii) छात्राओं के लिए – कक्षा षष्ठ से ही ग्रे कलर (JCT-91 शेड) का फुल आस्तीन एवं कालर वाला कुर्ता, सफ़ेद सलवार, सफ़ेद दुपट्टा (सूती), चमड़े के काले जूते, ग्रे मोज़े, विद्यालय मोनोग्राम | प्रत्येक गुरूवार – बहनों का सफ़ेद कुर्ता और सफ़ेद सलवार, सफ़ेद दुपट्टा (सूती), सफ़ेद पीटी शूज, सफ़ेद मोज़े, बैज तथा विद्यालय मोनोग्राम आदि वेश रहेगा | गर्ल गाइड वेश – प्रत्येक शनिवार को कक्षा षष्ठ, सप्तम, अष्टम में गर्ल गाइड वेश – नीला कुर्ता, सफ़ेद सलवार, सफ़ेद दुपट्टा (सूती) निर्धारित स्कार्फ अदि वेश रहेगा |

 

शीतकालीन

(i) छात्रों के लिए – शीतकाल में उपयुक्त वेश के अतिरिक्त सादी बुनाई का नीले रंग का आधा (हाफ) स्वेटर तथा नेवी ब्लू रंग का ब्लेजर, मोनोग्राम लगा अनिवार्य होगा |

 

(ii) छात्राओं के लिए – शीतकाल में उपयुक्त वेश के साथ सादी बुनाई का नीले रंग का आधा (हाफ) स्वेटर तथा नेवी ब्लू रंग का ब्लेजर, मोनोग्राम लगा अनिवार्य होगा |

 

विशेष – प्रत्येक विद्यार्थी को निर्धारित वेश में आना आवश्यक होगा | प्रवेश के एक सप्ताह के अन्दर निर्धारित वेश पूर्ण कर लें | निर्धारित वेश में न आने पर छात्र को आर्थिक दण्ड दिया जा सकता है अथवा घर लौटाया जा सकता है |