Login
Forgot your password?

CBSE Affiliation Number - 2132982

कक्षा षष्ठ तथा नवम में प्रवेश सम्बन्धी नियम

1. प्रवेश हेतु परीक्षा निर्धारित तिथि को होगी !

2. प्रवेश के समय छात्र की आयु कक्षा 6 के लिए 9 वर्ष से कम तथा 11 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ! इसी प्रकार कक्षा 9 के लिए छात्र की आयु 12 वर्ष से कम तथा 14 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ! कक्षा 11 के लिए हाईस्कूल परीक्षा 75% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है !

3. प्रवेश के समय पूर्व विद्यालय के स्थानांतरण प्रमाण – पत्र की मूल प्रति प्रस्तुत करना होगा ! कानपुर से भिन्न जनपद के विद्यालय का स्थानान्तरण प्रमाण – पत्र ( T.C. ) जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रति हस्ताक्षरित होना चाहिए !

4. प्रवेश परीक्षा हेतु प्रश्न पत्रों की रचना कक्षा 11 के लिए हाईस्कूल , कक्षा 9 के लिए कक्षा 8 और कक्षा 6 हेतु सरस्वती शिशु मन्दिर उ.प्र. की पंचम कक्षा के पाठ्यक्रम को आधार मानकर छात्रों की योग्यता परखने के लिए की जायेगी ! विषय , उनके पूर्णांक तथा हल करने का समय निम्नाकित होगा ! परीक्षा लिखित होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ (Objective )तथा वर्णनात्मक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे !


विषय हिन्दी अंग्रेजी गणित सामान्य ज्ञान एवं बुद्धि परीक्षण कुल
पूर्णांक 25 25 25 25 100
समय 30 मिनट 30 मिनट 30 मिनट 30 मिनट 2 घंट

5. प्रवेश परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को वरीयता क्रम से प्रवेश समिति द्वारा चयनित किया जायेगा ! प्रवेश –समिति आवश्यकतानुसार प्रवेशार्थी का साक्षात्कार भी कर सकती है, जिसके लिए तैयार रहना चाहिए !स्तर निर्धारण और प्रवेश करने का सम्पूर्ण अधिकार प्रधानाचार्य को है , जो अन्तिम और सर्वमान्य होगा ! छात्रावास के लिए अलग से आवेदन


द्रष्टव्य :

प्रवेश परीक्षा के अंक भेजने या बताने का कोई प्रावधान नहीं है !

प्रवेश योग्य छात्रों की सूची विद्यालय के सूचना पट पर लगा दी जायेगी ! परीक्षार्थी को व्यक्तिगत रूप से सूचित नहीं किया जायेगा !

चयनित छात्रों को निर्धारित तिथि के अन्दर प्रवेश लेना अनिवार्य है ! अन्यथा उनका चयन स्वत : निरस्त हो जायेगा और उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची के प्रवेशार्थी को स्थान दे दिया जायेगा !


अन्य कक्षाओं में प्रवेश :

सप्तम तथा अष्टम कक्षा में प्रवेश रिक्त होने पर ही संभव होगा ! स्थान रिक्त होने की स्थिति विद्यालय के सूचना पट पर प्रवेश – विधि सहित अंकित कर दी जायेगी ! कक्षा 11 ( जीव विज्ञान तथा गणित ) में प्रवेश हाईस्कूल का अंकपत्र प्राप्त होने के बाद संभव है ! कक्षा एकादश में प्रवेश के लिए लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली जायेगी !